लाला लाजपत राय ट्रस्ट जालंधर द्वारा नए कोर्सो कि की गई शुरुआत

बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य बनाने का सुनहरा मौका

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: (सतपाल शर्मा) लाला लाजपत राय ट्रस्ट जालंधर, गुलाब देवी रोड में लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट का आरम्भ किया गया। इसके अंतर्गत बीएससी ऑप्टोमेट्री, बीएससी रेडियोलॉजी, बीकॉम. (ऑनर्स), बी. वॉक (सौंदर्य चिकित्सा और सौंदर्यशास्त्र), बी. वॉक .(आतिथ्य एवं खानपान प्रबंधन) आदि कोर्सेज की शुरुआत की गई। इन सभी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों का बाहरवीं पास होना अनिवार्य है।

इस बारे में जानकारी देते हुए लाला लाजपत राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज के डॉयरेक्टर शिव मोधगिल ने बताया कि लाला लाजपत राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज में बी.एस.सी. (नर्सिंग) और जीएनएम पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। साथ ही साथ बढ़ती डिमांड के चलते सर्टिफिकेट कोर्सेज भी तीन साल पहले शुरु किये गए थे। जिनमें नैनी केयर, ऑपरेशन थियेटर अटेंडेंट, अस्पताल और घर आधारित परिचर आपातकालीन सह एम्बुलेंस परिचर शामिल हैं। यह सर्टिफिकेट कोर्सेज दसवीं पास हुए विद्यार्थीयों के लिए अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का एक बेहतरीन मौका है।

आगे उन्होंने बताया कि लाला लाजपत राय ट्रस्ट हमेशा बेहतरीन कार्यो के लिए जाना जाता है। ये ट्रस्ट महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी ने आजादी से पहले 1927 में अपने हाथों से शुरू किया था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट द्वारा 1951 में गुलाब देवी अस्पताल की शुरुआत की गई। जिसका लाभ पंजाब के साथ -साथ अन्य राज्यों के लोग कम दामों में यहां से इलाज करवा कर ले रहे हैं। वहीं लाला लाजपतराय नर्सिंग स्कूल 1992 और नर्सिंग कॉलेज 2001 में शुरू किया गया था। इस संस्था से बच्चे उत्तीर्ण होकर अपने क्षेत्र में अपना करियर बना रहे हैं। इस संस्था में प्रैक्टिकल लैब्स नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ सुसज्जित हैं ।

जिक्रयोग है कि लाला लाजपत राय इंस्टिट्यूट स्कूल ऑफ़ नर्सिंग और कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्थान ने होटल मैनेजमेंट और पैरा मेडिकल कोर्सेज शुरू किये हैं। दसवीं और बारहवीं पास बच्चों के पास यहां से कोर्सेज करके अपना भविष्य बनाने का सुनहरा मौका है।

Related posts

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day 

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सुलझाई NRI अपहरण मामले की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार