नए निगम कमिश्नर गौरव जैन ने संभाला चार्ज, स्टाफ ने गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: (पूजा मेहरा) शुक्रवार को नगर निगम जालंधर कमिश्नर का चार्ज गौरव जैन ने संभाला। लुधियाना एडीसी से बदली होकर जालंधर कमिश्नर पद पर चार्ज संभालने वाले गौतम जैन को निगम स्टाफ ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने सभी विभागों के स्टाफ के साथ मीटिंग की व शहर की व्यवस्था को लेकर सहयोग देने की अपील की है।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर में विकास कार्य करवाना व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना होगा। उन्होंने कहा कि वह टीम को साथ लेकर काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से भी सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर एडिशनल निगम कमिश्नर शिखा भगत, असिस्टेंट कमिश्नर राजेश खोखर, जोनल कमिश्नर विक्रांत वर्मा, जोनल कमिश्नर नवसंदीप कौर, जोनल कमिश्नर अजय, मैडम नीलम, हेल्थ अफसर सुमिता अबरोल व अन्य निगम अफसर मौजूद रहे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश