मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचीं नेहा कक्कड़, मंच पर फूट-फूटकर रोने लगीं, माफी मांगने पर भी विरोधी नारे लगे

एंटरटेनमेंट डेस्क : नेहा कक्कड़ अपने कॉन्सर्ट के चलते विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। हाल ही में सिंगर का मेलबर्न में कॉन्सर्ट हुआ था। कॉन्सर्ट की टाइमिंग साढ़े सात बजे की थी, लेकिन नेहा कक्कड़ ढ़ाई घंटे बाद रात 10 बजे मंच पर पहुंचीं। सिंगर की लेटलतीफी से उनका इंतजार कर रहे फैंस बुरी तरह भड़क गए और विरोधी नारे लगाने लगे। फैंस को भड़कता देख नेहा कक्कड़ मंच पर ही बुरी तरह रोने लगीं।

हाल ही में मेलबर्न कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिंगर नेहा कक्कड़ देरी से आने के लिए फूट-फूटकर रोते हुए फैंस से माफी मांगती नजर आ रही हैं। हालांकि गुस्साए फैंस लगातार उन पर तंज कसते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि एक लड़का चिल्लाकर कह रहा है, ये ऑस्ट्रेलिया है इंडिया नहीं है। वहीं एक ने कहा, वापस जाओ, होटल जाकर आराम करो। एक दर्शक ने तो उनके रोने पर भी कमेंट किया और कहा, ये इंडियन आइडल नहीं है।

वायरल हो रहे वीडियो में नेहा कक्कड़ फैंस से माफी मांग रही हैं। उन्होंने कहा है, आप लोग वाकई बहुत अच्छे हैं, आपने पेशेंस रखा। इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हैं, मुझे इससे नफरत है। मैंने जिंदगी में कभी किसी को इतना इंतजार नहीं करवाया। मुझे बहुत दुख है। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। आप लोग मेरे लिए समय निकालकर आए हैं। मैं मेक श्योर करूंगी की आप सभी को नचाऊं।

Related posts

शादी की 7वीं सालगिरह पर Sonam Kapoor ने लुटाया पति आनंद आहूजा पर प्यार

क्या है ऑपरेशन सिन्दूर ? जाने क्या महत्व है इस ऑपरेशन का

रामायण की दिखेगी पहली झलक, सेंसर बोर्ड ने पास किया टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो