जालंधर में नीटू शटरां वाले ने भरा नामांकन, बच्चों के साथ पंहुचा

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

(पूजा मेहरा) जालंधर लोकसभा चुनाव को लेकर नामंकन पत्र भरने शुरू हो गए है। इसी कड़ी में बुधवार को पहला नामंकन पत्र भरा गया। यह नामांकन पत्र नीटू शटरां वाले ने भरा है। नीटू अपने बच्चों और पत्नी के साथ नामांकन भरने के लिए डीसी दफ्तर में पहुंचे। इस दौरान नीटू परिवार के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर आये थे। उनके हाथ में भगवान कृष्ण जी की मूर्ति थी नीटू ने कहा की आज तो भगवान का आशीर्वाद भी मेरे साथ है।

अगर मैं चुनाव जीत गया तो यूट्यूब हैंग हो जाएगा, क्योंकि सभी लोग अगले दिन वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे। अगर मैं जीता हूं तो कुछ एक घंटा में सारा देश अमीर कर दूंगा, लेकिन कैसे करूंगा यह नहीं बताऊंगा। एक बार फिर से नीटू ने ऐसी बातें कही।

बता दें कि नीटू ने बीते दिन अमृतसर में ऐलान किया था कि वह जालंधर और वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। नीटू ने कहा था कि उनकी पत्नी अमृतसर से चुनाव लड़ेगी।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

6th बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से हुआ स्वागत