जालंधर में नीटू शटरां वाले ने भरा नामांकन, बच्चों के साथ पंहुचा

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

(पूजा मेहरा) जालंधर लोकसभा चुनाव को लेकर नामंकन पत्र भरने शुरू हो गए है। इसी कड़ी में बुधवार को पहला नामंकन पत्र भरा गया। यह नामांकन पत्र नीटू शटरां वाले ने भरा है। नीटू अपने बच्चों और पत्नी के साथ नामांकन भरने के लिए डीसी दफ्तर में पहुंचे। इस दौरान नीटू परिवार के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर आये थे। उनके हाथ में भगवान कृष्ण जी की मूर्ति थी नीटू ने कहा की आज तो भगवान का आशीर्वाद भी मेरे साथ है।

अगर मैं चुनाव जीत गया तो यूट्यूब हैंग हो जाएगा, क्योंकि सभी लोग अगले दिन वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे। अगर मैं जीता हूं तो कुछ एक घंटा में सारा देश अमीर कर दूंगा, लेकिन कैसे करूंगा यह नहीं बताऊंगा। एक बार फिर से नीटू ने ऐसी बातें कही।

बता दें कि नीटू ने बीते दिन अमृतसर में ऐलान किया था कि वह जालंधर और वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। नीटू ने कहा था कि उनकी पत्नी अमृतसर से चुनाव लड़ेगी।

Related posts

जालंधर ने नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में जीता प्रथम पुरस्कार: DC

जालंधर : ये क्या? दुकान पर रेड करने गए GST विभाग के अधिकारी को बनाया बंधक, हुआ भारी हंगामा

लोहियां पुलिस ने अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” दौरान काबू किया 1 नशा तस्कर, 28 नशीली गोलियां और 75 नशीले कैप्सूल बरामद