जालंधर में नीटू शटरां वाले ने भरा नामांकन, बच्चों के साथ पंहुचा

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

(पूजा मेहरा) जालंधर लोकसभा चुनाव को लेकर नामंकन पत्र भरने शुरू हो गए है। इसी कड़ी में बुधवार को पहला नामंकन पत्र भरा गया। यह नामांकन पत्र नीटू शटरां वाले ने भरा है। नीटू अपने बच्चों और पत्नी के साथ नामांकन भरने के लिए डीसी दफ्तर में पहुंचे। इस दौरान नीटू परिवार के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर आये थे। उनके हाथ में भगवान कृष्ण जी की मूर्ति थी नीटू ने कहा की आज तो भगवान का आशीर्वाद भी मेरे साथ है।

अगर मैं चुनाव जीत गया तो यूट्यूब हैंग हो जाएगा, क्योंकि सभी लोग अगले दिन वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे। अगर मैं जीता हूं तो कुछ एक घंटा में सारा देश अमीर कर दूंगा, लेकिन कैसे करूंगा यह नहीं बताऊंगा। एक बार फिर से नीटू ने ऐसी बातें कही।

बता दें कि नीटू ने बीते दिन अमृतसर में ऐलान किया था कि वह जालंधर और वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। नीटू ने कहा था कि उनकी पत्नी अमृतसर से चुनाव लड़ेगी।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा