नीरज चोपड़ा और ​​​​​​​विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन, फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा

विनेश फोगाट ने लगातार जीते 2 मैच

दोआबा न्यूज़लाईन

हरियाणा: पेरिस ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन के साथ हरियाणा के दो धुरंधरों ने बड़ी सफलता हासिल की है। खबर है कि पहलवान विनेश फोगाट 50 kg कुश्ती के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में यूक्रेन की पहलवान ओकसाना को 7-5 से हराया। अब वह अपना पदक पक्का करने से सिर्फ एक जीत की दूरी पर हैं। विनेश का आज ही रात 10:15 बजे क्यूबा की पहलवान से सेमीफाइनल मुकाबला होग। इससे पहले उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को हराया। मैच जीतने के बाद विनेश फोगाट थोड़ी भावुक भी हो गईं थी। वहीं उनकी इस जीत से उनके घर पर परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी झूम उठे हैं।

वहीं दूसरी तरफ पानीपत के नीरज चोपड़ा भी पेरिस ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वालिफिकेशन मैच में पहला थ्रो 89.34 मीटर दूर फेंका। जिसके बाद वह फाइनल के लिए क्वालीफाई हो गए। फाइनल में पहुंचने के लिए 84 मीटर दूर फाला फेंकना था, लेकिन उन्होंने इससे 5 मीटर से ज्यादा थ्रो फेंका। उनके मैच जीतने की ख़ुशी में उनके घर में जश्न का माहौल है। उनका मैच देखने के लिए परिवार द्वारा घर पर बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई थी। यहाँ तक की गांव वाले भी मैच देखने उनके घर पहुंचे हुए थे। जैसे ही नीरज फाइनल के लिए क्वालीफाई हुए तो परिजनों सहित ग्रामीणों की ख़ुशी देखने लायक थी। ग्रामीणों ने तालियां बजाई। बता दें कि नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच अब 8 अगस्त को होगा।

Related posts

क्रिकेटर रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता ,पत्त्नी ने बेटे को दिया जन्म

नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट (महिला) का आयोजन

स्कूल के बच्चों ने की ऐसी हरकत ,पढोगे तो हो जाओगे हैरान