नीलम महे ने संभाला जिला रोजगार उत्पत्ति में डिप्टी डायरेक्टर का कार्यभार

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: नीलम महे ने शुक्रवार को जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो, जालंधर के डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर कार्यभार संभाला है। इससे पहले वह जिला अमृतसर में इसी पद पर कार्यरत थीं। डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने युवाओं को जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो द्वारा समय-समय पर आयोजित प्लेसमेंट कैंप और करियर काउंसलिंग का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा।

इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रोजगार दफ्तर में अपना ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करें ताकि उन्हें सरकार द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराकर उचित रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें। इस दौरान नरेश कुमार ने इस दफ्तर में रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाला।

Related posts

कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने 97 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का रखा नींव पत्थर

अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लास की सुविधा, 19 मई तक करवा सकते है रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जमशेर, बस्ती शेख और दानिशमंदा में खाद्य पदार्थों का किया औचक निरीक्षण