नीलम महे ने संभाला जिला रोजगार उत्पत्ति में डिप्टी डायरेक्टर का कार्यभार

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: नीलम महे ने शुक्रवार को जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो, जालंधर के डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर कार्यभार संभाला है। इससे पहले वह जिला अमृतसर में इसी पद पर कार्यरत थीं। डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने युवाओं को जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो द्वारा समय-समय पर आयोजित प्लेसमेंट कैंप और करियर काउंसलिंग का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा।

इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रोजगार दफ्तर में अपना ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करें ताकि उन्हें सरकार द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराकर उचित रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें। इस दौरान नरेश कुमार ने इस दफ्तर में रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाला।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

6th बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से हुआ स्वागत