श्री गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत : मोहिंदर भगत

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर (सतपाल शर्मा ) : Need to follow the principles of Sri Guru Nanak Dev Ji: Mohinder Bhagat गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बस्ती गुजां में पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव साहिब के 555वें आगमन पर्व को लेकर विशेष दीवान सजाए गए। इस कार्यक्रम में श्री महेंद्र भगत कैबिनेट मंत्री पंजाब विशेष रूप से शामिल हुए। मोहिंदर भगत ने श्री गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती की बधाई देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों को अपनाकर हम समाज में शांति और समानता ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब के सिद्धांतों का पालन करके ही पूरे विश्व में शांति लाई जा सकती है। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने श्री महेंद्र भगत को सम्मानित भी किया।

इस मौके पर गगन भगत, कमलजीत सिंह भाटिया, हरचरण सिंह भाटिया, इंदरबीर सिंह लक्की, अमरजीत सिंह धमीजा, बलविंदर सिंह ग्रीनलैंड, जसवीर सिंह, जोगिंदर सिंह गांधी, कश्मीर सिंह, अश्वनी अरोड़ा, महेंदर पाल व प्रबंधक कमेटी के बाकी लोग भी मौजूद रहे।

Related posts

APJ स्कूल रामामंडी में मनाया गया Grandparents Day

Daily Horoscope : शनिवार के दिन शनिदेव की इन 4 राशियों पर बनी रहेगी अपार कृपा

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग