5 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू का कपिल शर्मा शो में कमबैक, दर्शकों में ख़ुशी की लहर

दोआबा न्यूज़लाईन

देश : नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक बार फिर से सिद्धू नजर आएंगे। कपिल शर्मा शो ने सभी का दिल जीत लिया था, अब की बार भी इस शो में कुछ खास ही लेकर आये है, ताकि दर्शकों का मनोंरजन बेहतरीन ढंग से हो सके। पूर्व भारतीय क्रिकटर और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू 6 साल बाद कॉमेंट्री की दुनिया में एक बार फिर से वापिस लौट रहे है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू जज की कुर्सी पर बैठे हुए और कपिल शर्मा उनको देखकर चौंक गए हैं। दूसरी तरफ अर्चना पूरन सिंह कपिल से सिद्धू से कुर्सी खाली करवाने को बोलती हुईं नजर आ रही हैं। जिसके बाद दर्शको के मन में ख़ुशी की लहर है।

कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनका द ग्रेट इंडियन कपिल शो इस वक्त अपने सीजन 2 को लेकर लगातार सुर्खियों में है। 2013 से कपिल शर्मा शो का हिस्सा रहे नवजोत सिंह सिद्धू को साल 2019 में पुलवामा हमले पर अपने विवादित बयान के बाद शो को छोड़ना पड़ा था। उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली थी। अब पांच साल बाद नवजोत की कपिल शर्मा शो में वापिसी हुई है। लेकिन इस बार वह गेस्ट के रूप में शो में शामिल हुए है।

Related posts

सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” का जालंधर में सिख जथेबंदियों ने किया विरोध

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली पर अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर किया हमला, चाकू से किए 6 वार

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी जल्द पॉलीवुड में करेंगे एंट्री