दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: जालंधर के गुलाब देवी रोड़ पर स्थित लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एजुकेशन में नेशनल वर्कशाप (निओनेटल हेल्थ: सिमुलेशन बेस्ड लर्निंग) 15 जून, 2024 को आयोजित की गई। इस वर्कशाप की थीम इममोवशन फॉर ब्राइट फ्यूचर थी। इस वर्कशाप की शुरुआत प्रार्थना गान द्वारा हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएनएनसी के रजिस्ट्रार पुनीत गिरधर जी रहे। उन्होंने अपने बहुमूल्य शब्दों द्वारा प्रोत्साहना देते हुए बताया कि नर्सेज में ये तीन विशेषताएं होनी चाहिए जो कि पेशेंस, ट्रीटमेंट और सिम्पथी।
इस वर्कशाप के स्पीकर्स डॉ. अनु गाबा प्रिंसीपल आफ एमिटी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, एसेंशियल न्यू बोर्न केयर और फैसिलिटी बेस्ड न्यू बोर्न केयर ने सभी डैलीगेटस एवं फैकल्टी मेंबर्स को समझाया और डॉ. रेखा अनिल कुमार सीनियर नर्सिंग आफिसर, सी. सेन. ई. कोऑर्डिनेटर आरएमएलएच, नई दिल्ली ने आईएमएनसीआई पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस सेशन के उपरांत कॉलेज की प्रिंसीपल नेहा वासुदेव ने सीमुलेशन सेशन लिया। जिसमें उन्होंने अपनी टीम कृतिका मिश्रा, विजय भार्ती और रुचिका द्वारा सिमुलेशन को प्रैक्टिकल वे में करके दिखाया। अंत में वेलेडिक्टरी सेशन के मुख्य अतिथि समाज सेवी डॉ सुधीर शर्मा शामिल हुए। उन्होंने अपने शब्दों द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और जब भी हमारे इंस्टिट्यूट को किसी मदद की आवश्यकता होगी तो वे जरूर शामिल रहेंगे।
इसके साथ ही गुलाब देवी ट्रस्ट के सेक्रेटरी डॉ राजेश पसरीचा और सीईओ ऑफ़ गुलाब देवी हॉस्पिटल डॉ उर्वशी अरोड़ा भी वहां मौजूद रहे रहे। जिन्होंने नर्सिंग प्रोफेशन को पिल्लर्स ऑफ़ हेल्थ केयर का नाम दिया। यह पूरा कार्यक्रम कॉलेज के डायरेक्टर शिव मोदगिल की निगरानी में हुआ। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर अंत तक प्रोत्साहित किया और कॉलेज को इस ऊंचाईयों तक पहुँचाया। इस कार्यक्रम के चलते विद्यिार्थियों द्वारा क्लासिकल डांस, भांगड़ा, गिद्धा आदि प्रसतुत किए गए।