नकोदर पुलिस ने 262 नशीली गोलियों सहित 01 महिला को किया काबू

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुसार समाज के बुरे अंसरों/ नशा तस्करों/ लुटेरों के खिलाफ शुरू की गई विशेष मुहिम के तहत जसरूप कौर बाठ, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक (जांच), सुखपाल सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन नकोदर, सब-इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन सदर नकोदर के नेतृत्व में पुलिस ने 262 नशीली गोलियों सहित 01 आरोपी महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। ।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन नकोदर सुखपाल सिंह ने बताया कि दिनांक 11-03-2025 को एएसआई मेजर सिंह सहित एक पुलिस पार्टी गश्त व बदमाशों की चेकिंग के लिए गांव शंकर से चानिया की तरफ जा रही थी तभी गांव चानिया के पीछे टी-प्वाइंट पर गांव हुसैनाबाद से पैदल आ रही एक महिला पूजा पत्नी सुरजीत निवासी कॉलोनी गांव थाबलके, सदर थाना नकोदर की तरफ से सड़क पर फेंके गए एक लिफाफे से 262 खुली नशीली गोलियां बरामद हुई। जिस के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ थाना सदर नकोदर में मुकदमा नंबर 33 तारीख 11/03/2025 धारा 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

कैबिनेट मंत्री और DC ने जालंधर की नई अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू कराई, खरीद एजेंसियों के साथ की बैठक

कपूरथला चौक स्थित गुरु रामदास मार्केट में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने पहुंचे निहंग सिंह, जमकर हुआ हंगामा

Jalandhar: सुबह-सुबह कार और बाइक की हुई भीषण टक्कर, दपंति की मौत