।.N.D.I.A गठबन्दन को लगा झटका,लोकसभा सीटों को लेकर फंसा पैच

दोआबा न्यूज़लाईन (देश / राजनीति)

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में I.N.D.I.A अलायन्स की बैठक हुई, जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई। मीटिंग के वाद से ही अलायन्स में दरारें पड़ती हुई नज़र आने लगी हैं।


बता दें कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल पंजाब में कांग्रेस के साथ गठजोड़ नहीं चाहती। वह पंजाब के अग्गामी लोकसभा चुनाव अकेले ही सभी 13 सीटों पर लड़ना चाहते हैं। जेडीयू के सांसद ने पहले ही इसे चाय,बिस्कुट की पार्टी बता दिया था।

कांग्रेस पार्टी ने भी दिए अकेले लड़ने के संकेत

उदर कांग्रेस पार्टी ने भी पंजाब में बिना गठजोड़ के अकेले चुनाब लड़ने के संकेत दिए हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बडिंग ने कहा था, कि पार्टी हाईकमान ने राज्य की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें भी किसी अन्य पार्टी के साथ मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने के पार्टी हाईकमान से कोई संकेत नहीं मिले हैं।

Related posts

जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जाँच करवाने की मांग : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

कैबिनेट मंत्री भगत ने निगम अधिकारियों से की मीटिंग, कहा-विकास कार्यों में ढील बर्दाश्त नहीं

पंजाब की चार विधानसभा की वोटिंग पर update