गुलाब देवी रोड स्थित ईदगाह में मुस्लिम समुदाय ने मनाया ईद का त्योहार, पूर्व CM चन्नी हुए शामिल

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म) पूजा मेहरा

जालंधर: आज ईद-उल -फितर के मौक़े पर देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं जालंधर के गुलाब देवी रोड स्तिथ ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के सैंकड़ों लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद का त्योहार मनाया।

ईद के अवसर पर पूर्व सीएम चन्नी गुरुवार को जालंधर पहुंचे। इस दौरान चन्नी ने दरगाह में बैठकर नमाज अदा की और सभी को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद एकता, प्यार और सद्धभावना का पर्व है। हमें सभी धर्मो का सत्कार करना चाहिए। पंजाब का सभ्याचार अनोखा है। लेकिन कई राजनेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं। वह अपने पंजाब की बदनामी कर रहे हैं, पंजाब की जनता ऐसे लोगों को मुँह न लगाएं।

जालंधर में कोठी खरीदने के मामले में पूछे गए सवाल में चन्नी ने जवाब दिया कि मैने कोई कोठी नहीं ली है। दोआबा में बहुत लोग NRI हैं, इसीलिए कई लोग कह रहे हैं आप हमारे घर में रहो। मैं पहले चुनाव में भी डेरे में ही रहा हूँ और इस बार भी डेरे में ही रहूँगा। हाईकमान उन्हें पंजाब के किसी भी जिले से चुनाव लड़ने के लिए कहेगा तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे।

Related posts

कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने 97 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का रखा नींव पत्थर

अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लास की सुविधा, 19 मई तक करवा सकते है रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जमशेर, बस्ती शेख और दानिशमंदा में खाद्य पदार्थों का किया औचक निरीक्षण