नगर निगम चुनाव: पटियाला में नामांकन के आखरी दिन माहौल गरमाया

BJP का आरोप, नामांकन भरने आए उम्मीदवार से अज्ञात लोग फाइल छीन कर भागे

दोआबा न्यूजलाईन

पटियाला: पंजाब में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखरी दिन है। जिसके चलते विभिन जिलों में सभी पार्टियों के उम्मीदवार कार्रवाई में व्यस्त नजर आ रहे हैं। वहीं पटियाला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पटियाला में आज नामांकन भरने के आखिरी दिन माहौल गरमाया हुआ है। भाजपा पार्टी के उम्मीदवार का आरोप है कि भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल करने आए नेताओं की कुछ अज्ञात व्यक्ति अचानक फाइलें छीनकर भाग गए। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का भी यह आरोप है कि उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया।

जानकारी के अनुसार लाइनों में लगे लोगों में एक महिला ने बताया कि वह भी नामांकन करने आई थी। इस दौरान उनकी फाइल छीनकर अज्ञात व्यक्ति फरार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जानबूझकर हमें चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है।

वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों गेट बंद कर दिए हैं। अब सिर्फ एक गेट से लोगों को अंदर जाने की इजाजत है। जानकारी के अनुसार इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता जॉनी कोहली ने कहा कि यह सब ड्रामा है। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ उम्मीदवार और प्रस्तावक ही अंदर जा रहे हैं। काम बिल्कुल साफ-सुथरे तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी भी नामांकन दाखिल करने के लिए अंदर गई हैं।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पार्षद समयबद्ध ढंग से करवाएं जनता की मुश्किलों को हल: मोहिंदर भगत