सड़कों की नुहार निखारने के लिए नगर निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए आदेश, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : शहर की सड़कों की नुहार निखारने के लिए नगर निगम कमिश्नर ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें उन्होंने सख्ती बरतते हुए कहा है कि टूटी सड़कों की तुरंत मुरम्मत की जाए और 31 दिसंबर तक सभी सड़कों पर पैचवर्क इत्यादि लगाकर सड़कों को गड्ढा मुक्त कर बनाया जाए। इसी कड़ी में कमिश्नर ने निगम के विभिन्न स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है।

आगे उन्होंने कहा हैं कि समय सीमा खत्म होते ही अधिकारियों की ओर से सर्टीफिकेट दिया जाएगा कि उनके एरिया की किसी सड़क पर कोई गड्ढा नहीं है। अगर जांच दौरान कोई गड्ढा पाया गया तो अगली कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

नगर निगम कमिश्नर ने निर्देश जारी किए हैं कि शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित लेबर क्वार्टरों का सर्वे किया जाए। शिकायत मिली है कि ज्यादातर क्वार्टरों में बिना मंजूरी के पानी के कनैक्शन लगे हुए हैं जहां पानी का दुरुपयोग होता है और क्वार्टर मालिकों द्वारा पानी के बिल भी नहीं दिए जाते जिस कारण निगम को वित्तीय नुकसान हो रहा है। इस संबंधी फील्ड स्टाफ 15 नवंबर तक सर्वे करके कमिश्नर को रिपोर्ट भेजे।

Related posts

RTA कार्यालय पर ताला लगाने की बजाय अपराधों पर ताला लगवाएँ भगवंत मान : इंजी. चंदन रखेजा

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार