बिग बॉस 17 का ताज सजा मुनव्वर फारूकी के सिर पर, अभिषेक रहे रनरअप

दोआबा न्यूज़लाईन (मनोरंजन)

भारत के चर्चित रियलिटी शो के 17वें सीजन के विजेता का ताज मुनव्वर फारूकी के सिर सजा है। फिल्म इंडस्ट्री के राजा सलमान खान ने उनके नाम का एलान किया है। इसी के साथ बिग बॉस 17 का सफर अब खत्म हो चुका है। अभिषेक कुमार शो के रनरअप बने हैं। मुनव्वर ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम की हे उन्हें 50 लाख की प्राइज मनी, बिग बॉस 17 की थीम (दिल, दिमाग और दम) पर बेस्ड एक शानदार ट्रॉफी से नवाजा गया है। 16 अक्टूबर को शुरू हुआ ये शो रविवार को खत्म हो गया। शाम 6 बजे से शुरू हुआ ये शो रात 12 बजे तक धूमधाम से चला। इस शो में बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की।

बिग बॉस में पांच फाइनलिस्ट- मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्रारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी के बीच के मुकाबला था। शो से सबसे पहले अरुण माशेट्टी को बाहर किया गया। उनके बाद अंकिता लोखंडे की छुट्टी हुई। फिर प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा की भी शो से विदाई हो गई। इसके बाद अभिषेक कुमार और मुनव्वर के बीच कड़ा मुकाबला था, जिसमें मुनव्वर ने बाजी जीत ली है।

टीवी की दुनिया में TRP का किंग माना जाने वाला शो कलर्स टीवी पर 16 अक्टूबर को शुरू हुआ था। कई फेमस सितारे इस शो में देखने को मिले। इस दौरान कई रोमांटिक पल भी देखने को मिले। बिग बोस टेलीविजन का विवादित शो माना जाता है। कई जोड़ियों ने आकर धूम मचाई। शो के कंटेस्टेंट्स भी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरते रहे। मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे की शोहरत में भी इस शो ने चार चांद लगाए। चौथे नंबर पर शो से बाहर होने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस शो में अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची थीं। लेकिन विक्की जैन को फिनाले से पहले ही बाहर कर दिया गया था। इसके बाद फिनाले तक अंकिता लोखंडे मौजूद रहीं। इसके बाद रविवार को अंकिता को भी चौथे नंबर पर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Related posts

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी जल्द पॉलीवुड में करेंगे एंट्री

रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों में की वृद्धि

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी