वार्ड नंबर 56 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश सेठी का इलाके में बजा डंका, वोटर्स का मिल रहा भरपूर समर्थन

दोआबा न्यूज़लाईन

नगर निगम के चुनाव दौरान हर राजनीतिक पार्टी का प्रत्याशी अपनी जीत के लिए प्रचार कर रहा है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 56 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश सेठी ने डोर टू डोर प्रचार करना शुरू कर दिया है। इस प्रचार दौरान इलाका निवासियों द्वारा काफी समर्थन भी दिया गया है।

इस दौरान मुकेश सेठी ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और बच्चों से प्यार करते हुए कहा कि वह उन्हें एक-एक वोट डालकर पार्षद बनाए। इस प्रचार दौरान मुकेश सेठी ने एक बड़ा ऐलान किया कि पार्षद बनने के बाद जब उन्हें सरकार की तरफ से तनख्वाह मिलेगी तो वह उसे पूरी तनख्वाह को लोगों के हितों के कार्य करने में लगा देंगे।

उन्होंने वादा करते हुए कहा कि पार्षद बनने के बाद वह पूरे वार्ड के विकास तेज गति से बढ़ाने का काम करेंगे। जब से आम आदमी पार्टी प्रदेश में आई है तब से उनके साथ मिलकर वार्ड का विकास किया है। जनता के आशीर्वाद के साथ-साथ पार्षद बनने के बाद वार्ड में पड़े सभी अधूरे कामों को जल्दी से पूरा किया जाएगा।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे