किसानों के लिए खुशखबरी, धान समेत 14 फसलों का बढ़ाया MSP

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली : मोदी सरकार ने किसानो को तोहफा दिया हैं। जिसमें उन्होंने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5.35 प्रतिशत बढ़ाकर 2300 रूपए प्रति क्विटवल कर दिया। धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी सरकार के पास अधिशेष चावल भंडार होने के बावजूद हुई हैं। हालांकि हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्यों में चुनावों से पहले यह महत्वपूर्ण पहल है।

एमएसपी वृद्वि की घोषणा करते हुए सुचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने कृषि लागत और मूल्य आयोग कि सिफारिशों के आधार पर 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्यों को मंजूरी दी है। आगे वैष्णव ने बताया कि खरीफ मौसम के लिए सामान्य ग्रेड के धान का एम एस पी 117 रूपए बढ़ाकर 2300 प्रति कविंटल कर दिया गया है। जबकि ए ग्रेड किस्म के लिए इसे बढ़ाकर 2320 रूपए प्रति क्विंटल किया गया है।

Related posts

दिल्ली विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, कब होगी वोटिंग, जानें…

दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार-बंगाल तक दहली धरती, नेपाल में 7.1 तीव्रता से आया Earthquake

एयर कमोडोर साहू ने संभाला तुगलकाबाद बेस रिपेयर डिपो के एयर कमांडिंग ऑफिसर का पदभार