BIG BREAKING : आप को झटका, सांसद रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल BJP में शामिल

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आप सांसद सुशिल कुमार रिंकू और वेस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ और केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी की अध्यक्षता में दो बड़े नेता ने भाजपा को ज्वॉइन किया।

कांग्रेस के लुधियाना से सांसद रवनीत कुमार बिट्टू भी बीजेपी में शामिल हुए थे। पंजाब की सियासत में लगातार भूचाल आ रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका दिया है।

इससे पहले शीतल अंगुराल ने बुधवार (27 मार्च) की दोपहर 3:40 मिनट पर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। अंगुराल ने इस पोस्ट में लिखा- मैं आम आदमी पार्टी में अपनी सारी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहा हूं। 4 बजे शीतल ने भाजपा को ज्वॉइन किया।

बीजेपी में आने के बाद सुशिल कुमार रिंकू ने कहा कि मेरी सरकार ने मेरी पीठ के पीछे हाथ नही रखा। वहीं केंद्र ने जालंधर आदमपुर एयरपोर्ट की मांग को पहल देकर साफ़ कर दिया कि भाजपा लोगो के हित की पार्टी है। मझे कोई सत्ता का लालच नहीं है। हर बार की तरह इस बार भी जालंधर के लोग मुझे सेवा का मौका जरूर देंगे। डर उन लोगो को होगा जिन्होंने घपला किया है। मुझे किसी बात का कोई डर नहीं है। आम आदमी पार्टी अपना मतलब सीधा कर रही है। यह फैसला मैने जनता के विकास के लिए लिया है। उम्मीद है की केंद्र सभी प्रोजेस्ट जालंधर लेकर आएगी।

शीतल अंगुराल 2 साल बाद बीजेपी में लौटे हैं। अंगुराल ने अपनी राजनीति की शुरुआत बीजेपी से ही की थी। जालंधर में वह बीजेपी के काफी सक्रिय नेता थे। 2 साल पहले पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भगवंत मान से मिलकर आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी। इसके बाद AAP के टिकट जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के सुशील रिंकू को हराकर विधायक बने। अंगुराल नेशनल एससी कमीशन के चेयरमैन और भाजपा के पूर्व सांसद विजय सांपला के करीबी हैं।

आप सांसद सुशिल रिंकू और MLA अंगुराल के BJP ज्वाइन होने को लेकर पंजाब के जलालाबाद एरिया से AAP विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने बीजेपी पर कड़े आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बीजेपी द्वारा आप विधायकों को डरा धमका कर खरीदने की कोशिश की जा रही है।

उन्हें उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में उन्हें एक विदेशी नंबर से सेवक सिंह नामक व्यक्ति का कॉल आया था। जिसने उन्हें कहा-हमारी पार्टी में शामिल हो जाओ आपको 20 से 25 करोड़ रुपए दे देंगे। जब मैने पूछा कौन सी पार्टी तो उसने बीजेपी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि फ़ोन करने वाले ने उन्हें आप छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के लिए 20 से 25 करोड़ रुपए ऑफर किए गए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जगदीप कंबोज ने कॉल करने वाले व्यक्ति को कहा कि पार्टी ने उनके लिए बहुत कुछ किया है और उन्हें आप पार्टी छोड़ने की कोई जरुरत नहीं है। आप विधायक ने कहा की जितनी कोशिश करनी है कर लो, लेकिन पंजाब के लोग बिकाऊ नहीं हैं। वे अपनी पार्टी को नहीं छोडेंगे ।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश