छोटे सिद्धू के साथ Golden Temple पहुंचे मां चरण कौर और पिता बलकौर

बलकौर बोले -इस बार छोटे सिद्धू के कारण नहीं लड़ रहे चुनाव

दोआबा न्यूज़लाईन (अमृतसर/धर्म)

अमृतसर: पंजाबी दिवगंत सिंगर सिद्धू मूसेवाले के छोटे भाई के साथ मां चरण कौर और पिता बलकौर आज गोल्डन टेंपल पहुंचे। परिवार छोटे मूसेवाले को यहां माथा टेकने के लिए लेकर आया था। छोटा मूसेवाला पहली बार गोल्डन टेम्पल आया था। सिद्धू के परिवार को वहां देख लोगों ने उन्हें छोटे सिद्धू के वापिस आने की बधाई दी। यहीं नहीं सिद्धू के कुछ चाहने वाले तो उनके परिवार को वहां देख कर भावुक तक हो गए।

इस मौके पर परिवार का कहना है कि गुरुओं का आशीर्वाद दिलाने और परिवार की सुख-शांति के लिए छोटे सिद्धू को गोल्डन टेंपल लेकर आए हैं। श्री गुरुद्वारा साहिब में परिवार ने साधारण लोगों की तरह ही माथा टेका। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान पिता बलकौर सिंह ने अपने चुनाव ना लड़ने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि वे इस बार चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन छोटे सिद्धू के कारण और घर के माहौल को देखते हुए उन्होंने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया।

Related posts

DC ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की

अमृतसर के भंडारी पुल पर लगा लंबा जाम, बेअदबी मामले में वाल्मीकि समाज ने लगाया धरना

DC ने 1 नवंबर को किया आधी छुट्टी का ऐलान, गुरु नानक देव जयंती को लेकर शहर में निकाला जाएगा भव्य नगर कीर्तन