छोटे सिद्धू के साथ Golden Temple पहुंचे मां चरण कौर और पिता बलकौर

बलकौर बोले -इस बार छोटे सिद्धू के कारण नहीं लड़ रहे चुनाव

दोआबा न्यूज़लाईन (अमृतसर/धर्म)

अमृतसर: पंजाबी दिवगंत सिंगर सिद्धू मूसेवाले के छोटे भाई के साथ मां चरण कौर और पिता बलकौर आज गोल्डन टेंपल पहुंचे। परिवार छोटे मूसेवाले को यहां माथा टेकने के लिए लेकर आया था। छोटा मूसेवाला पहली बार गोल्डन टेम्पल आया था। सिद्धू के परिवार को वहां देख लोगों ने उन्हें छोटे सिद्धू के वापिस आने की बधाई दी। यहीं नहीं सिद्धू के कुछ चाहने वाले तो उनके परिवार को वहां देख कर भावुक तक हो गए।

इस मौके पर परिवार का कहना है कि गुरुओं का आशीर्वाद दिलाने और परिवार की सुख-शांति के लिए छोटे सिद्धू को गोल्डन टेंपल लेकर आए हैं। श्री गुरुद्वारा साहिब में परिवार ने साधारण लोगों की तरह ही माथा टेका। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान पिता बलकौर सिंह ने अपने चुनाव ना लड़ने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि वे इस बार चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन छोटे सिद्धू के कारण और घर के माहौल को देखते हुए उन्होंने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया।

Related posts

Daily Horoscope : आज के दिन इन राशियों के भाग्य का सूरज होगा उदय

अमृतसर पुलिस ने इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, हथियारों के साथ 2 आरोपी काबू

Daily Horoscope: आज इन राशियों के घर आकर भंडारे भरेगी माँ दुर्गा