विधायक के भतीजे की कनाडा में मौत, दोस्त संग पहाड़ों में राइडिंग करने गया था

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/विदेश)

जालंधर में शाहकोट हलके से दुखदाई खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस विधायक लाडी शेरोवालिया के भतीजे की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। जिनकी पहचान जसमेर सिंह के रूप में हुई है। जसमेर सिंह के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता है।

मिली जानकरी अनुसार जसमेर सिंह अपने दोस्त अमनदीप सिंह काहलों निवासी अमृतसर के साथ एटीवी राइडिंग के लिए पहाड़ों पर गए थे। जब वह राइड के बाद वापस लौट रहे थे तो बाइक का संतुलन बिगड़ने से दोनों लोग 300 फीट गहरी खाई में गिर गए। दोनों युवकों को एयर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जसमेर सिंह को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल अमनदीप सिंह का इलाज शुरू कर दिया।

शाहकोट हलके के विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरदेव सिंह उर्फ ​​लाडी शेरोवालिया और अजमेर सिंह का परिवार सदमे में है। जसमेर सिंह का अंतिम संस्कार साहला नगर, मलसियां शाहकोट में होगा। जल्द जसमेर के शव को भारत लाने की तैयारियां की जा रही है। जिसके बाद उसका भारत में सिख रिती रिवाजों से पैतृक गांव में उसका संस्कार किया जाएगा।

Related posts

जालंधर : राहुल गांधी पर टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी नेता, CM मान का फूंका पुतला

जालंधर : इस इलाके में तस्कर के घर को किया गया ध्वस्त, पढ़ें पूरी खबर

जालंधर में लटकती बिजली की तारों में फंसी श्रद्धालुओं से भरी बस, लगा करंट