चब्बेवाल उप चुनाव प्रचार में विधायक रमन अरोड़ा ने संभाला मोर्चा, जीत के दावे के साथ जनता से मांगे वोट

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : केंद्रीय विधानसभा हल्का के आप विधायक रमन अरोड़ा ने चब्बेवाल विधानसभा उपचुनाव प्रचार के लिए मोर्चा संभाल लिया है। आज उन्होंने चब्बेवाल के गांव फ्लाई में आयोजित एक प्रभावशाली चुनावी बैठक में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल के लिए वोट मांगे। इस दौरान बैठक में पार्टी के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. इशांक कुमार लोक सेवा के हेतु राजनीति में आए है। उनका मकसद चब्बेवालवासियों की सेवा करना है। यहाँ के मतदाताओं ने डॉ. इशांक कुमार के पिता व वर्तमान में होशियारपुर से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल को इसी निर्वाचन क्षेत्र से साल 2017 व 2022 में विधायक बना कर बहुत प्यार दिया था। अब डॉ. इशांक कुमार को भी चब्बेवाल वासियों के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। इसीलिए इस उप चुनाव में उनका साथ दें और भारी मतों से जिता कर उन्हें विधानसभा भेजें। आप सभी झाडू का बटन दबाएं, अन्य बटन की ओर न देखें।

इस दौरान विधायक अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार न केवल विभिन्न ‘गारंटी’ को पूरा कर रही है, बल्कि ऐसे काम भी कर रही है, जिनका वादा नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान सरकार ने 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली देने की गारंटी पूरी की है। आज पंजाब भर के 90 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल जीरो आ रहा है। विधायक अरोड़ा ने दावा किया कि बिना किसी पैसे या सिफारिश के 45,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।

इस मौके पर महेश मखीजा, युवा जिला अध्यक्ष रूबल संधू, ब्लॉक प्रधान बलबीर सिंह, सरपंच लखबीर कौर सहित गांववासी काफी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related posts

जालंधर पुलिस की “सहयोग” पहल के तहत युवा पुलिस ब्रिगेड ने जागरूकता और स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया

जालंधर : दर्दनाक हादसा, स्विफ्ट कार की चपेट में आई 4 वर्षीय मासूम

जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने राजिंदर बेरी की अध्यक्षता में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निकाला कैंडल मार्च