विधायक रमन अरोड़ा ने विधानसभा में उठाया सूर्या एन्क्लेव लैंड इनहांसमेंट का मुद्दा

कहा: वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लागू की जाए

DOABA NEWSLINE POLITICAL NEWS

जालंधर :(सतपाल शर्मा) MLA Raman Arora raised the issue of Surya Enclave Land Enhancement in the Assembly. पंजाब के जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने आज पंजाब विधान सभा में सूर्या एन्क्लेव का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। विधायक रमन अरोड़ा ने माननीय विधानसभा स्पीकर के माध्यम से सदन में जानकारी देते हुए बताया कि साल 2000 में जब जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में सूर्या एन्क्लेव कालोनी काटी थी। उस समय ट्रस्ट ने सूर्या एन्क्लेव के विकास के लिए लोगों से बड़े-बड़े वादे किये थे। तब ट्रस्ट द्वारा कहा गया था कि इस कॉलोनी के निवासियों की सुविधा के लिए कम्युनिटी पार्क बनाया जाएगा। बढ़िया सीवरेज प्रणाली का प्रबंध किया जाएगा। पानी के निकास की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। ग्रीन पार्क बनाने के साथ साथ रसोई गैस के लिए अंडरग्राउंड पाइप व अन्य कई सुविधाएं ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जाएंगी। विधायक ने बताया कि आज 24 साल बीत जाने के बाद भी ऐसी कोई भी सुविधा ट्रस्ट द्वारा नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद तत्कालीन स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निझर के कार्यकाल में पंजाब सरकार द्वारा वहां सीवरेज की पाइपें डाली गई थीं।

उन्होंने बताया कि अब सूर्या एन्क्लेव के निवासियों से साल 2000 से लैंड इनहांसमेंट की राशि मांगी जा रही है। जबकि वहां अलाटमेंट साल 2004 में की गई थी। विधायक रमन अरोड़ा के अनुसार तब वहां एक प्लाट की कीमत 10 लाख रुपए थी। जबकि अब उस राशि पर भी ब्याज डालकर 10 लाख रुपए और मांगें जा रहे हैं। रमन अरोड़ा ने मांग करते हुए कहा कि ओटीएस (वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम) लागू की जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

उज्जैन में राष्ट्रपति ने बढ़ाई सफाई मित्र सम्मेलन की शोभा

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी