विधायक रमन अरोड़ा ने न्यू विजय नगर में किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : विधायक रमन अरोड़ा ने न्यू विजय नगर पार्क में कूड़े के डंप को बंद करवा के वहां पर लाइब्रेरी का काम शुरू करवाया है। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि इस जगह पर कूड़े के डंप से आस पास के इलाका निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसको पूर्ण रूप से बंद करवा के इस जगह पर लाइब्रेरी का काम शुरू करवाया गया है। इस लाइब्रेरी का पूरे इलाके को फायदा होगा। यहाँ पर साथ में स्कूल होने के कारण इसका स्कूल के बच्चो को भी काफी फायदा मिलेगा । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि मैं ओर मेरी पूरी टीम शहर के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। वार्ड नंबर 65 में लगातार विकास हो रहा है। इस मौके पर वार्ड इंचार्ज विजय वासन , मनोहर महाजन , जे पी सोंधी , भूषण आनंद , डी के महाजन, रमन वर्मा , प्राण नाथ चढ़ा , सतीश सरीन ,हर्ष पूरी ,अरुण अग्रवाल ,विनोद वासन , पी पी सिंह , गुरचरण कोचर, आर के हरजाई , राजेश गैना , पीयूष त्रेहन , विनय खन्ना , सुभाष गई , अनुज वासन सहित अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।

Related posts

इंडियन एयर फोर्स की ओपन भर्ती रैली शुरू, पहले दिन 6000 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा

जालंधर: “नशे विरुद्ध युद्ध” अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 18 पुलिस अधिकारी सम्मानित

Daily Horoscope : आज इस राशि के जातकों पर हनुमान जी की रहेगी अटूट कृपा