विधायक रमन अरोड़ा ने न्यू विजय नगर में किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : विधायक रमन अरोड़ा ने न्यू विजय नगर पार्क में कूड़े के डंप को बंद करवा के वहां पर लाइब्रेरी का काम शुरू करवाया है। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि इस जगह पर कूड़े के डंप से आस पास के इलाका निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसको पूर्ण रूप से बंद करवा के इस जगह पर लाइब्रेरी का काम शुरू करवाया गया है। इस लाइब्रेरी का पूरे इलाके को फायदा होगा। यहाँ पर साथ में स्कूल होने के कारण इसका स्कूल के बच्चो को भी काफी फायदा मिलेगा । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि मैं ओर मेरी पूरी टीम शहर के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। वार्ड नंबर 65 में लगातार विकास हो रहा है। इस मौके पर वार्ड इंचार्ज विजय वासन , मनोहर महाजन , जे पी सोंधी , भूषण आनंद , डी के महाजन, रमन वर्मा , प्राण नाथ चढ़ा , सतीश सरीन ,हर्ष पूरी ,अरुण अग्रवाल ,विनोद वासन , पी पी सिंह , गुरचरण कोचर, आर के हरजाई , राजेश गैना , पीयूष त्रेहन , विनय खन्ना , सुभाष गई , अनुज वासन सहित अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

DC ने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने को कहा