MLA रमन अरोड़ा ने एम.बी.डी मॉल के बाहर एक कोकोनेट वाटर कार्ट का किया उद्घाटन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: शहर के एम.बी.डी मॉल के बाहर स्तिथ एक कोकोनेट वाटर कार्ट का उद्घाटन करने आज आप विधायक रमन अरोड़ा पहुंचे। विधायक ने यहां पहुंच कर पहले कोकोनेट वाटर कार्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने कार्ट के ऑनर को नए कार्ट लगाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रह कर अपने काम की ओर ध्यान देना चाहिए।

Related posts

जालंधर में महंगी कारें चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, आरोपियों में एक कंपनी का ही है कर्मचारी

जालंधर के इस इलाके में लोगों को सता रहा बेघर होने का डर, PSPCL ने भेजा 80 घरों को नोटिस

एक साल पहले भाजपा में आए शिवम शर्मा ने अपने स्वार्थ के फिर बदली पार्टी – इंजी. चंदन रखेजा