MLA बावा हेनरी और जिला कांग्रेस प्रधान राजिंदर बेरी ने निगम कमिश्नर से की मुलाकात

शहर की मुख्य समस्याओं के बारे में निगम कमिश्नर से की चर्चा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अवतार सिंह जूनियर बावा हेनरी और जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी शहरी जालंधर के अध्यक्ष राजिंदर बेरी, पार्षद ज्ञान चंद सोढ़ी, जगदीश कुमार दकोहा ने आज जालंधर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन से मुलाकात की और शहर की मुख्य समस्याओं के बारे में बात की। उन्होंने निगम कमिश्नर के साथ सीवेज की समस्या, स्ट्रीट लाइट की समस्या, शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों की गंभीर समस्या, पार्कों की साफ-सफाई की समस्या पर चर्चा की और उन्हें इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने को कहा।

इस दौरान जिला शहरी प्रधान राजिंदर बेरी और बावा हेनरी ने कहा कि जालंधर सेंट्रल और नॉर्थ के विभिन्न वार्डों में सीवरेज, गंदे पीने के पानी और आवारा कुत्तों की भारी समस्या है। विभिन्न इलाकों में सीवर भरे हुए हैं, पीने का पानी गंदा आ रहा है, स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को ये बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना नगर निगम का कर्तव्य है। इस मौके पर विकास तलवार, राणा हर्ष वर्मा, एडवोकेट विक्रम दत्ता, राहुल धीर, हैप्पी, बूटी राम, हरप्रीत वालिया, काला हरगोबिंद नागर मौजूद थे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए 1.5 टन जब्त दवाओं को किया नष्ट

पंजाब रोडवेज की बसों में सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने चक्का जाम की दी चेतावनी

शाहकोट पुलिस ने विशेष अभियान “ड्रग्स पर युद्ध” के दौरान जब्त की 20 ग्राम हेरोइन, 2 आरोपी गिरफ्तार