विधायक व DC ने आदमपुर रोड का किया दौरा

दोआबा न्यूज़लाईन

अधिकारियों को कूड़े की समस्या का उचित समाधान करने के निर्देश दिए

जालंधर : विधायक रमन अरोड़ा और डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने आज जालंधर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के साथ घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। दौरे के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों और मार्किट एसोसिएशन, रेहड़ी एसोसिएशन और आवासीय कॉलोनियों के प्रतिनिधियों के साथ इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शहर को स्वच्छ रखने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इस क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

विधायक और डीसी ने कहा कि आदमपुर रोड और आस-पास के क्षेत्र की सफाई के लिए विभिन्न गतिविधियां शुरू की जाएंगी और कूड़े का उचित प्रसंस्करण सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने बैठक में उपस्थित मार्किट एसोसिएशन, रेहड़ी एसोसिएशन तथा आवासीय कालोनियों के प्रतिनिधियों से भी इस सड़क सहित क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कूड़े की समस्या के उचित निपटारे के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी तथा मार्किट एसोसिएशन, रेहड़ी एसोसिएशन तथा आवासीय कालोनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

DC ने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने को कहा