जालंधर : MLA रमन अरोड़ा ने नई दाना मंडी का किया दौरा, कहा-आप की सरकार में हर वर्ग खुशहाल

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पंजाब मंडी बोर्ड मंत्री सरदार गुरमीत सिंह खुड्डियां और मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत मान के मार्गदर्शन में आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब की अनाज मंडीया लगातार तरक्की की राह पर बढ़ रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में हमेशा इस बात को ध्यान रखती है कि पंजाब का हर वर्ग खुशहाल रहे और पंजाब तरक्की की राह पर चल रहा है। इसी कड़ी में विधायक रमन अरोड़ा आज नई दाना मंडी का दौरा करने के लिए पहुंचे।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार लोक सेवा के कार्यों में लगातार कार्य कर रही है और हमारा यह कर्तव्य बनता है कि सरकार द्वारा किसानों को और किसान मजदूर को एवं अनाज मंडी से संबंधित हर व्यक्ति को पूर्ण रूप से सरकार द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा मिले और लोग यहां पर आकर अच्छे तरीके से अपने कार्य को कर सके इस बात का लगातार निरीक्षण हमारे द्वारा किया जाए विधायक रमन अरोड़ा ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार का एक ही पंजाब का हर वर्ग खुशहाल रहे पंजाब तरक्की और बुलंदियों की राह पर चले और इस कार्य के लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

Related posts

MLA रमन अरोड़ा सहित सैंकड़ों लोगों ने पहलगाम आंतकवादी हमले में शहीद लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने “युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के तहत चलाया तलाशी अभियान