जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लापता नाबालिग लड़की को ढूंढा, पढ़ें पूरी ख़बर

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने प्रभावी और उत्तरदायी पुलिसिंग में एक और मील का पत्थर स्थापित करते हुए एक लापता नाबालिग लड़की को तेजी से बरामद किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर से एक 11 साल की बच्ची लापता हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 137(2) बीएनएस के तहत एफआईआर नंबर 153, थाना डिवीजन नंबर 7, जालंधर दर्ज कर ली है। स्वपन शर्मा ने कहा कि बच्चे का पता लगाने के लिए समर्पित पुलिस और तकनीकी टीमें तैनात की गई हैं।

सीपी ने कहा कि ह्यूमन इंटेलिजेंस और वैज्ञानिक तकनीक की मदद से पुलिस अर्बन एस्टेट इलाके के एक पार्क में लड़की को ढूंढने में कामयाब रही। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर जल्द ही उसके माता-पिता से मिला दिया। स्वपन शर्मा ने शहर में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Related posts

इंडियन एयर फोर्स की ओपन भर्ती रैली शुरू, पहले दिन 6000 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा

जालंधर: “नशे विरुद्ध युद्ध” अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 18 पुलिस अधिकारी सम्मानित

Daily Horoscope : आज इस राशि के जातकों पर हनुमान जी की रहेगी अटूट कृपा