मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत आशु की बढ़ी मुश्किलें, बेल हुई रद्द

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की बेल को लेकर नई अपडेट सामने आई है। जहां आशु की बेल पर बुधवार को स्पेशल कोर्ट (एडिशनल सेशन जज डीपी सिंगला) की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बेल रिजेक्ट कर दी है। आशु को अब बेल के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

बताते चले कि एडिशनल सेशन जज धर्मिंदर पाल सिंहला की अदालत द्वारा करोड़ों रुपए के घोटाले मामले में ई.डी. की टीम द्वारा बीते दिनों गिरफ्तार किए गए कांग्रेस के मंत्री भारत भूषण आशू द्वारा अपने वकील के माध्यम से लगाई गई। जमानत की अर्ज़ी पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने जमानत की अर्ज़ी को खारिज कर दिया है।

भारत भूषण आशु 2017 से 2022 तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे। उन पर आरोप है कि उनके रहते अनाज ढुलाई को लेटर हुए टेंडर आवंटन में करीब दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। विजिलेंस की जांच में पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टेंडरों में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई थीं। जिस संबंधी केस में आशु आजकल जेल में बंद हैं।

Related posts

फिरोजपुर मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति ने राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत बैठक का किया आयोजन

नई दिल्ली के ICAR में 75 पौधे लगाकर कृषि मंत्री ने PM मोदी को दी जन्मदिवस की बधाई

भारतीय रेलवे में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान