पंजाब के सभी स्कूलों में कल मेगा PTM का आयोजन, CM और विधायक होंगे शामिल

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब के स्कूलों में सीएम भगवंत मान कल खुद दौरा करेंगे। क्योंकि सरकार की ओर से 20 हजार स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया है। इस मीटिंग में सारे मंत्री और विधायक शामिल होंगे। यह जानकारी आज (सोमवार) को पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। आगे उन्होंने कहा की यह मीटिंग सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक चलेगी। इस दौरान स्कूलों में पहुंचने वालों परिजनों का शानदार स्वागत किया जायेगा। स्कूलों को अच्छी तरह से सजाया जाएगा। मीटिंग में पेरेंट्स को बच्चों का रिजल्ट सौंपा जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा की मीटिंग के दौरान बच्चों की कमियों और अच्छी चीजों के बारे में पेरेंट्स को बताया जाएगा। इसके अलावा उनसे फीडबैक भी लिया जाएगा। ताकि ओर बेहतरीन तरीके से कार्य किये जा सके।

वहीं, उन्होंने राज्य में चुनी गई पंचायतों को भी न्योता दिया है कि वह भी इन PTM में शिरकत करें। क्योंकि राज्य के स्कूलों का विकास उनके बिना संभव नहीं है। स्कूलों के विकास में पंचायतों का काफी अहम योगदान है। क्योंकि कई काम ऐसे हैं, जो पंचायतें अपने स्तर पर करवा सकती है। चाहे वह खेल मैदान को साफ करवाना हो या अन्य काम हो।

Related posts

फिरोजपुर मंडल ने चलाया विशेष टिकट चेकिंग अभियान, अब तक करीब 2.66 करोड़ रुपए का एकत्रित किया राजस्व

मानव सहयोग स्कूल के परिणाम एक बार फिर चमके, 10वीं और 12वीं में छात्रों ने हासिल की शानदार उपलब्धि

संस्कृति KMV स्कूली के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में पाए बेहतरीन परिणाम, विद्यालय में खुशी की लहर