पंजाबी लोकप्रिय गायक एमी विर्क के पिता सर्वसम्मति से बने सरपंच, पढ़ें

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब में सरपंचो के चुनाव चल रहे है, इसी कड़ी में लोकप्रिय गायक एमी विर्क के पिता को पटियाला के नाभा स्थित ब्लॉक लोहार माजरा का सरपंच चुना गया है। गांव के निवासियों ने सर्वसम्मति से कुलजीत सिंह को सरपंच चुना है। इस दौरान लड्डू बाँट कर ख़ुशी का जश्न मनाया जा रहा है।

बताते चले कि एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह पहले भी गांव में समाज कल्याण के काम करते रहे हैं और अब गांव वालों ने सर्वसम्मति से उन्हें सरपंच चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एमी के पिता सरपंच कुलजीत सिंह ने कहा कि यह फैसला गांववालों ने लिया है। मै पूरी जिम्मेदारी से जनता के फैसला को निभाउंगा। गांव की बेहतरी के कार्य हम पहले भी करते आये है और आगे भी किये जायेगे।

Related posts

छावा फिल्म के आगे सीना तान के खड़ी सनम तेरी कसम, 16 वें दिन नहीं लगा कमाई पर ब्रेक

महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन तो अदाकार राखी सावंत वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब

क्या कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को तलाक के बाद मिलेगी अलीमोनी ? अफवाहों पर धनश्री के परिवार ने तोड़ी चुप्पी