पंजाबी लोकप्रिय गायक एमी विर्क के पिता सर्वसम्मति से बने सरपंच, पढ़ें

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब में सरपंचो के चुनाव चल रहे है, इसी कड़ी में लोकप्रिय गायक एमी विर्क के पिता को पटियाला के नाभा स्थित ब्लॉक लोहार माजरा का सरपंच चुना गया है। गांव के निवासियों ने सर्वसम्मति से कुलजीत सिंह को सरपंच चुना है। इस दौरान लड्डू बाँट कर ख़ुशी का जश्न मनाया जा रहा है।

बताते चले कि एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह पहले भी गांव में समाज कल्याण के काम करते रहे हैं और अब गांव वालों ने सर्वसम्मति से उन्हें सरपंच चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एमी के पिता सरपंच कुलजीत सिंह ने कहा कि यह फैसला गांववालों ने लिया है। मै पूरी जिम्मेदारी से जनता के फैसला को निभाउंगा। गांव की बेहतरी के कार्य हम पहले भी करते आये है और आगे भी किये जायेगे।

Related posts

फिरोजपुर मंडल में आज से चलाया गया स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव, पहले दिन वसूला गया 10 लाख रूपए जुर्माना

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…

पंजाब ने केंद्र से 250 करोड़ रुपये के मनरेगा फंड को तुरंत जारी करने की मांग की