पंजाबी लोकप्रिय गायक एमी विर्क के पिता सर्वसम्मति से बने सरपंच, पढ़ें

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब में सरपंचो के चुनाव चल रहे है, इसी कड़ी में लोकप्रिय गायक एमी विर्क के पिता को पटियाला के नाभा स्थित ब्लॉक लोहार माजरा का सरपंच चुना गया है। गांव के निवासियों ने सर्वसम्मति से कुलजीत सिंह को सरपंच चुना है। इस दौरान लड्डू बाँट कर ख़ुशी का जश्न मनाया जा रहा है।

बताते चले कि एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह पहले भी गांव में समाज कल्याण के काम करते रहे हैं और अब गांव वालों ने सर्वसम्मति से उन्हें सरपंच चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एमी के पिता सरपंच कुलजीत सिंह ने कहा कि यह फैसला गांववालों ने लिया है। मै पूरी जिम्मेदारी से जनता के फैसला को निभाउंगा। गांव की बेहतरी के कार्य हम पहले भी करते आये है और आगे भी किये जायेगे।

Related posts

रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल रेलगाड़ियों की संख्या में की वृद्धि

शादी के एक साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Heeramandi फेम एक्ट्रेस? बहुत जल्द पहले बच्चे को देंगी जन्म

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक्शन में पंजाब सरकार, CM मान ने सील करवाए बॉर्डर