हरियाणा व्यापार मंडल के आह्वान पर हिसार मार्किट रहेगी बंद, समर्थन में 72 मार्केट संगठन

दोआबा न्यूज़लाईन

हिसार: हरियाणा के हिसार में आज हरियाणा व्यापार मंडल के आह्वान पर मार्किट को पूरे दिन के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है।
शहर की 72 मार्केट एसोसिएशनों ने दुकानें और बाजार बंद कर इस बंद का समर्थन किया है। बता दें कि 11 दिन पहले हिसार ऑटो मार्किट
में अज्ञात बदमाशों द्वारा दिन दिहाड़े सरेआम फायरिंग, फिरौती और रंगदारी का मामला सामने आया है। जिसके विरोध में आज पूरा शहर बंद रहेगा। व्यापारियों का कहना है कि घटना के बाद अभी तक पुलिस ने बदमाशों की गिरफ़्तारी नहीं की है।

जानकारी के अनुसार आज शहर में पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर और कोचिंग संस्थान तक बंद रखे गए हैं। इसके अलावा बार एसोसिएशन ने भी काम अपना काम बंद रखने और आईएमए ने दोपहर 12 से 2 बजे तक ओपीडी बंद रखने का ऐलान किया है। वहीं इस बारे में डीसी प्रदीप दहिया ने कहा है कि संगठनों द्वारा हिसार बंद के आह्वान के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा रहेगी।

Related posts

गुजरात में पटाका फैक्टरी में हुआ Blast, 18 लोगों की मौत, बॉयलर फटना बताई जा रही वजह

चारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए जरुरी सूचना, इस बार इन लोगों को नहीं मिलेगी Entry

फरीदाबाद में 13 विदेशियों को प्रदान की गई भारतीय नागरिकता, जिलाधीश ने सुखद भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं