फिरोजपुर मंडल के कई स्टेशन इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली से हुए लैस

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: फिरोजपुर मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू के दूरदर्शी नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण तकनीकी उपलब्धि हासिल की है। उनके कार्यकाल के दौरान फिरोजपुर मंडल के लगभग 33 रेलवे स्टेशनों पर पुरानी यांत्रिक इंटरलॉकिंग प्रणाली को हटाकर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली में सफलतापूर्वक परिवर्तन किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लागू किए गए प्रमुख रेलवे स्टेशनों के नाम इस प्रकार है- लक्खेवाली, बद्दोवाल, मुल्लांपुर, नसराला, गुरुहरसहाय, मुक्तसर, नकोदर, करतारपुर, होशियारपुर, पट्टी, साहनेवाल, चहेड़ू, वेरका, बटाला आदि।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग परिवर्तन न केवल ट्रेनों के संचालन को अधिक सुरक्षित और दक्ष बनाता है, बल्कि समयबद्धता, निगरानी एवं रखरखाव के क्षेत्र में भी आधुनिकतम तकनीकी मानकों को सुनिश्चित करता है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के माध्यम से ट्रेनों की परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

वहीं मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने इस उपलब्धि के लिए यांत्रिक, परिचालन, सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम को बधाई दी और इसे यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related posts

फिरोजपुर मंडल में आज से चलाया गया स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव, पहले दिन वसूला गया 10 लाख रूपए जुर्माना

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…

पंजाब ने केंद्र से 250 करोड़ रुपये के मनरेगा फंड को तुरंत जारी करने की मांग की