अलमस्त दरबार बापू लाल बादशाह जी का वार्षिक मेला 26-27 मार्च को, कई धार्मिक समागमों का होगा आयोजन

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म)

(पूजा मेहरा) : अलमस्त बापू लाल बादशाह जी के सलाना मेले को लेकर पंजाब प्रेस क्लब में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमेन चंदन ग्रेवाल और विजय दानव ने कहा कि बापू लाल बादशाह जी की 25वी बरसी पर दरबार में 26 -27 मार्च मेले का आगाज किया गया है। सभी संगतो से विनम्र प्रार्थना है की हर बार की तरह इस बार भी दर्शन करने के लिए आप सभी आमंत्रित है।

मेले में संगीतकार, सूफी कलाकार, बापू जी का गुणगान करेंगे। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से भी सहयोग की अपील की गई है। संगतो के लिए 24 घंटे लंगर का प्रबंध किया गया है।

ट्रस्ट ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दो दिवसीय मेले में किसी भी तरह के नशा-हथियार और हुलड़बाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि दरबार से सभी की आस्थाएं जुड़ी है। राजनैतिक पार्टियों से ऊपर उठकर सभी पहुँचेगे। इस मौके पर चौधरी यशपाल पार्षद लुधियना, मनी साई जी, विनोद गिल, करण, सुभाष सोंधी( सीनियर वाइस प्रेजिडेंट शिअद sc विंग) सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश