अभिषेक बक्शी के प्रयास से करतारपुर के कई आप कार्यकर्ता शिअद में शामिल

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)


जालंधर : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने जब से लांबडा के युवा नेता अभिषेक बख्शी को अकाली दल में शामिल कर शिरोमणि अकाली दल युवा मोर्चा का पंजाब उपाध्यक्ष नियुक्त किया है तब से लेकर अब तक अभिषेक बख्शी लगातार पार्टी का विस्तार कर रहे हैं।
आज भी अभिषेक बख्शी ने करतारपुर के आप कार्यकर्ताओं प्रगट सिंह गाजीपुर, परमजीत सिंह देशारपुर, कमल जीत नाहला गांव, पवनदीप सिंह तथा करण सिंह को शिरोमणि अकाली दल में ज्वाइनिंग करवाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के लोकसभा उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी को जिताने में रह लोग अहम रोल निभाएंगे। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को अपनी एक एक वोट डाल कर बड़े मार्जिन से जिताए, मेरा लोगों से यह वायदा है कि वह जालंधर क्षेत्र में कोई समस्या बाकी नहीं रहने देंगे।

Related posts

Jalandhar के मॉडल टाउन में स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, मचा हड़कंप

MLA रमन अरोड़ा सहित सैंकड़ों लोगों ने पहलगाम आंतकवादी हमले में शहीद लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च