पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाएगी मान सरकार, सभी जिलों के DC को जारी हुए आदेश

दोआबा न्यूजलाईन

पंजाब : पंजाब में नशा चरम सीमा पर पहुंच गया है, राजनीतिक पार्टियां बहुत से वादे करती है। लेकिन जमीनी हकीकत क्या है, इससे सभी जानकार है। लेकिन पंजाब सरकार द्वारा अब नशे के खात्मे के लिए आने वाले दिनों में बड़ा अभियान चलाने का फैसला किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मुख्य सचिव के केपी सिन्हा ने राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिए है और कहा है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में नशे की समस्या को खत्म करे।

इसी के साथ उन्होंने कहा है कि सभी पुनर्वास और नशा मुक्ति केंद्रों में आवश्यक उपकरण और दवाइयां उपलब्ध हो। ताकि मरीजों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी के साथ उनका कहना है कि सबंधित डीसी इस तैयारी को सुनिक्षित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। इस सबंध में किसी भी तरह की लापरवाही बरती नहीं जाएगी। आगे बोले की इस पूरे अभियान की वह खुद निगरानी करेंगे।

Related posts

चक्की पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते उत्तर रेलवे ने इस रुट की कई ट्रेनें की रद्द और कईयों के बदले रुट

राज्य के गरीब लोगों के राशन पर डाका बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : मोहिंदर भगत

अब इन कर्मचारियों को रात को नहीं करनी पड़ेगी ड्यूटी : पंजाब सरकार