मानव सहयोग स्कूल के परिणाम एक बार फिर चमके, 10वीं और 12वीं में छात्रों ने हासिल की शानदार उपलब्धि

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित कक्षा दसवीं और बारहवीं (शैक्षणिक सत्र 2024-25) की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में मानव सहयोग स्कूल, जालंधर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया।

बारहवीं कक्षा की ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की प्रभजोत महे ने 96% अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। कॉमर्स स्ट्रीम के हरजोत सिंह ने 94.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और वहीं साइंस स्ट्रीम की भूमिका मोहन ने 88.4% अंक लेकर मेडिकल स्ट्रीम में टॉप करते हुए स्कूल को गौरवान्वित किया।

कॉमर्स स्ट्रीम में दिव्या मोहन ने 93.2%, अर्मनजोत कौर ने 91.8%, बबलीन कौर ने 90.4% और आशीमा सोल ने 90% अंक प्राप्त किए।

ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में हरमनप्रीत कौर और अर्शदीप कौर ने क्रमश: 88.6% और 88.4% अंक प्राप्त करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। साइंस स्ट्रीम की रमनप्रीत कौर ने 86% अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की।

इसी तरह, दसवीं कक्षा की छात्रा हरमनजीत कौर ने 92.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान, गुरताज सिंह कंग ने 91.8% अंकों के साथ द्वितीय स्थान और अवनीत कौर ने 91.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्कूल की प्रबंधन समिति और स्कूल प्रमुख सपना कुमार ने सभी छात्रों और शिक्षकों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि