मानव सहयोग स्कूल ने शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को अर्पित की श्रद्धांजलि

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के शाहपुर स्थित मानव सहयोग स्कूल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय ने उनके शिक्षा के प्रति समर्पण, आदर्शों और मानवता के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सपना कुमार ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का जीवन शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और सामाजिक जिम्मेदारी का मार्ग मानने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए शिक्षा के साथ-साथ सेवा और सहयोग की भावना को भी उतना ही आवश्यक बताया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु एक राहत कोष में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प किया। उन्होंने अधिक से अधिक योगदान देने का प्रण लिया। उनका यह प्रयास सेवा भावना, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरक उदाहरण है। सभी शिक्षकों ने मिलकर मानवता की सेवा में कार्य करने का संकल्प दोहराया।

वहीं विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि शिक्षकों का यह सहयोग समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का उदाहरण बनेगा। प्रबंधन ने कहा कि विद्यालय का प्रत्येक शिक्षक न केवल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगा, बल्कि संकट की घड़ी में समाज की सेवा करने के लिए भी आगे आएगा। सेवा, करुणा और जिम्मेदारी से प्रेरित होकर विद्यालय परिवार शिक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण में भी योगदान देता रहेगा।

Related posts

भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आज जालंधर में निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, रूट डायवर्ट

Daily Horoscope : आज भगवान शिव की इन 4 राशियों पर रहेगी विशेष कृपा

मानव सहयोग सोसायटी ने लगाया 21वां आखों का फ्री चैकअप व ऑपरेशन कैप