दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: जालंधर का मानव सहयोग स्कूल एक बार फिर अपनी करुणा, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से सबके लिए प्रेरणा बन गया है। हाल ही में आई पंजाब बाढ़ की आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए विद्यालय के प्रबंधन, स्टाफ और विद्यार्थियों ने एकजुट होकर उदार योगदान दिया।
इस सहयोग राशि का चेक डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर, जालंधर को सौंपा गया, जो विद्यालय परिवार की एकजुटता और मानवीय भावना का प्रतीक है। विद्यालय की प्राचार्या सपना कुमार ने कहा कि “मानव सहयोग का असली अर्थ तभी पूर्ण होता है जब शिक्षा, संवेदना और सेवा का संगम समाज के कल्याण के लिए हो।” उन्होंने इस पहल को विद्यार्थियों के लिए एक जीवंत सीख बताया कि सच्ची सफलता दूसरों के जीवन में परिवर्तन लाने में है।
यह प्रयास मानव सहयोग स्कूल के उस सिद्धांत को पुनः स्थापित करता है कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि एक संवेदनशील, जिम्मेदार और दयालु समाज के निर्माण का माध्यम है।