मानव सहयोग स्कूल ने जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रचा कीर्तिमान

जालंधर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मानव सहयोग स्कूल ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 और अंडर-17 दोनों आयु वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 25 और 26 जुलाई 2025 को इनोसेंट हर्ट्स स्कूल, लोहारा में आयोजित की गई। अंडर-14 वर्ग के फाइनल में मानव सहयोग स्कूल ने कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (Co-ed), को हराया, जबकि अंडर-17 फाइनल में इनोसेंट हर्ट्स स्कूल, लोहारा को हराकर दोनों खिताब अपने नाम किये । दोनों टीमों ने तकनीकी दक्षता, अनुशासन और अद्वितीय खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए

प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना कुमार ने इस डबल जीत को विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए खिलाड़ियों, कोचेज़ और सहयोगी शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और टीम के जज़्बे का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने विजेता टीमों को हार्दिक बधाई देते हुए इस ऐतिहासिक उपलब्धि को विद्यालय की उत्कृष्ट खेल संस्कृति, सशक्त मार्गदर्शन एवं विद्यार्थियों की अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम बताया।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा विरोधी अभियान किया शुरू, शहर को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य

जालंधर : पंजाब रोडवेज, PUNBUS-PRTC कर्मचारियों का सरकार को अल्टीमेटम, पढ़ें

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए 8 लोगों को किया गिरफ्तार