पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, हमलावरों ने स्कूल बस को बनाया निशाना, 4 बच्चों की मौत

दोआबा न्यूज़लाइन

पाकिस्तान: भारत के पडोसी देश से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। इस बार आतंकियों ने एक स्कूल बस को अपना निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि जब स्कूल बस बच्चों को लेकर सुबह स्कूल जा रही थी, तब एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने एक स्कूल बस को टारगेट किया और ब्लास्ट हो गया। इस हमले में 4 स्कूली बच्चे मारे गए हैं जबकि 38 अन्य घायल हुए हैं।

वहीं इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है और पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विस्फोट हमले में स्कूल बस बुरी तरह से तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और आस-पास के इलाके में भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के घरों कि खिड़कियां तक हिल गईं। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने अभी तक इस हमले कि जिम्मेदारी नहीं ली है।
लेकिन पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों का संदेह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) पर है।

Related posts

जालंधर : नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 किलो हेरोइन सहित 22 हजार की ड्रग मनी बरामद

जालंधर : CASO ऑपरेशन के तहत पुलिस की रेरु गांव में दबिश, कई व्यक्तियों को किया राउंडअप

Jalandhar: सरेआम व्यक्ति को गोलियां मारकर हमलावर फरार, हालत गंभीर