अमृतसर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर सहित 2 आतंकी गिरफ्तार

दोआबा न्यूजलाइन

अमृतसर: अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर अमृतसर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर (RPG) बरामद हुआ है। इस बात की जानकारी पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्वीट कर दी है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान महकदीप सिंह उर्फ महक और आदित्य उर्फ आधी के रूप में है।

पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि एक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर दो आतंकवादी गुर्गों महकदीप सिंह उर्फ ​​महक और आदित्य उर्फ ​​अधी को अमृतसर से गिरफ्तार किया और एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) बरामद किया। आरोपियों की उम्र 18 -19 साल के बीच की लग रही है।

DGP के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों का पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट, जिसने हथियार भेजे थे और फिरोजपुर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ ​​विक्की से संपर्क था। आरपीजी का उद्देश्य एक लक्षित आतंकवादी हमला करना था। अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने और पंजाब में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के अपने मिशन पर दृढ़ता से डटी हुई है।

Related posts

जालंधर में महंगी कारें चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, आरोपियों में एक कंपनी का ही है कर्मचारी

जालंधर के इस इलाके में लोगों को सता रहा बेघर होने का डर, PSPCL ने भेजा 80 घरों को नोटिस

फेमस भजन गायक हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, MP के 1 युवक के खिलाफ मामला दर्ज