जालंधर में बड़ी सड़क दुर्घटना, ड्राइवर ने 4 लोगों को कुचला, 2 की मौत और 2 की हालत गंभीर

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : जालंधर से दुखदाई खबर सामने आ रही है, जहां पठानकोट बाईपास पर बीती रात को तेज रफ्तार बोलेरो कार ने फुटपाथ पर बैठे लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

घटना की जानकारी देते हुए राहगीरों ने बताया कि मरने वाले युवक फुटपाथ पर खाना खाने लगे थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद एक युवक कई फीट दूर जा गिरा।

जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि बोलेरो चालक पठानकोट में सामान छोड़कर लौट रहा था। उसे जालंधर के वर्कशॉप चौक के पास स्थित टैगोर अस्पताल जाना था। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। शवों को पहचान के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। मृतक दोनों युवक मजदूर थे। हादसा इतना भयानक था कि लोगों को टक्कर मारने के बाद बोलेरो ने दो वाहनों को भी टक्कर मार दी। पुलिस ने बोलेरो चालक हरियाणा निवासी शुभम को हिरासत में लिया है।

Related posts

जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जाँच करवाने की मांग : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

पुलिस ने आदमपुर डकैती मामले में काबू किए 3 लोग, मोटरसाइकिल, हथियार और मोबाइल फोन बरामद