पूर्व DIG भुल्लर रिश्वत केस में बड़ा खुलासा, लुधियाना फार्म हाउस की देखभाल कर रहा था पुलिस का इंस्पेक्टर

दोआबा न्यूजलाइन

लुधियाना: पंजाब के सस्पेंडेड DIG हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत केस में गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के मंड शेरियां गांव में स्थित भुल्लर के फार्म हाउस में उसने पंजाब पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को बतौर केयरटेकर रखा हुआ था, जो वहां उसका सारा कामकाज देखता था। यहां तक की फार्म हाउस से सटी भुल्लर की 55 एकड़ जमीन की देखभाल का जिम्मा भी इसी सब इंस्पेक्टर का था।

लेकिन जब चंडीगढ़ में 16 अक्टूबर को भुल्लर की कोठी पर CBI की रेड हुई, उसी दिन सब इंस्पेक्टर उनके फार्म हाउस से अपना बोरिया बिस्तर बांधकर वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक जाते समय सब इंस्पेक्टर छोटे ट्रक में कुछ सामान भी लोड करके अपने साथ ले गया था। अब ये सब इंस्पेक्टर कहां गया? इसके बारे में किसी को अभी तक पता चल नहीं पाया है।

वहीं गांव में जब 24 अक्टूबर को सीबीआई की टीम सर्च के लिए फार्म हाउस पहुंची तो वहां कुछ नहीं मिला। यहां तक कि वहां लगे सीसीटीवी और उनके डीवीआर भी गायब थे। CBI टीम ने शक जताया है कि यहां सबूत नष्ट करने कि कोशिश की गई है।

CBI को DIG भुल्लर के घर से मिला करोड़ों का कैश और गहने, रिश्वत मामले में हुई कार्रवाई

पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को बीते कल रिश्वत मामले में सीबीआई की टीम ने मोहाली स्थित ऑफिस से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार टीम ने भुल्लर के चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित कोठी में छापामारी की। बताया जा रहा है कि टीम ने DIG भुल्लर को 8 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बीते दिन CBI टीम भुल्लर के चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित कोठी में छापामारी के लिए पहुंची। टीम को तलाशी के दौरान घर से बड़ी मात्रा में कैश और गहने मिले। जानकारी के अनुसार कोठी में 500-500 रुपए के नोटों की इतनी गड्डियां मिलीं कि उन्हें रखने के लिए टेबल भी छोटे पड़ गए। इसके बाद जमीन पर मैट बिछाकर नोटों की गिनती की गई। बताया जा रहा है कि बरामद नोटों को गिनने के लिए 3 मशीनें मंगवानी पड़ीं।

वहीं घर से कैश के अलावा डेढ़ किलो यानी लगभग 1500 तोले सोना भी बरामद किया गया है, जिसकी कीमत कल के सोने के भाव के अनुसार तकरीबन 1 करोड़ 90 लाख 50 हजार रुपए बनती है। सूत्रों के अनुसार इसके अलावा घर से 22 लग्जरी घड़ियां, 40 लीटर विदेशी शराब, मर्सिडीज और ऑडी कारों की चाबियां तथा कुछ लॉकरों की चाबियां भी मिली है।

पंजाब पुलिस के DIG भुल्लर के घर और दफ्तर पर CBI रेड, रिश्वत मामले में अंबाला से हुई गिरफ़्तारी

पंजाब पुलिस की वर्दी पर दाग लगने की एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रोपड़ रेंज के DIG हरचरन भुल्लर को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी ने DIG के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई है।

सूत्रों के अनुसार CBI की टीम ने आज DIG हरचरण सिंह भुल्लर के ऑफिस, घर और कुछ अन्य ठिकानों पर छापा मारा और रिश्वत लेने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी यह भी है कि CBI टीम ने उन्हें रंगे हाथों हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है। कहा यह भी जा रहा है कि भुल्लर को 5 लाख रुपए महीना रिश्वत लेते हुए काबू किया गया है।

सीबीआई टीम ने कार्रवाई के दौरान यह ध्यान रखा कि डेपुटेशन पर आए पंजाब पुलिस के किसी भी कर्मचारी को छापेमारी करने वाली टीम का हिस्सा न बनाया जाए। सूत्रों के अनुसार भुल्लर को कल चंडीगढ़ में CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा सकता है। बता दें कि भुल्लर इससे पहले भुल्लर पंजाब के विभिन्न जिलों में SSP रह चुका है।

Related posts

जालंधर में महंगी कारें चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, आरोपियों में एक कंपनी का ही है कर्मचारी

Canada जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, अब पंजाब से कनाडा का सफर हुआ और आसान

फेमस भजन गायक हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, MP के 1 युवक के खिलाफ मामला दर्ज