अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान खड़े प्लेन से टकराया दूसरा प्लेन

दोआबा न्यूजलाइन

विदेश: अमेरिका से एक विमान हादसे की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के मोंटाना के कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट के पास स्थानीय समयनुसार 2 बजे के करीब एक छोटा विमान लैंडिंग के दौरान पहले से खड़े विमान से टकरा गया और क्रैश हो गया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा- तफरी मच गयी। आसमान में काले धुएं के गुब्बारे और आग की लपटें निकलती साफ़ दिखाई दे रही थीं।

लेकिन इस हादसे में अच्छी बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई । जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ विमान सिंगल इंजन वाला सोकाटा टीबीएम 700 टर्बोप्रॉप था, जिसमें चार लोग सवार थे। जब यह विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी वह रनवे के अंत में खड़े एक अन्य विमान से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उससे विमान में आग लग गई।

वहीं चश्मदीदों के अनुसार विमान लैंडिंग के समय तेजी से नीचे आ रहा था और रनवे के आखिर में खड़े विमान से जा टकराया। टक्कर के बाद विमान में भयंकर आग लग गई और विमान से निकलने वाला धुआं पूरे इलाके में फैल गया। जानकारी के अनुसार हादसे के तुरंत बाद विमान में सवार पायलट और तीनों यात्री खुद ही सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। जिनमें से दो यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिनको मौके पर ही फर्स्ट ऐड दे दी गई है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि ऐसी गंभीर टक्कर और विमान में आग लगने के बाद सब सुरक्षित हैं।

Related posts

PM मोदी ने साने ताकाइची को जापान की प्रधानमंत्री चुने जाने पर X पर ट्वीट कर दी बधाई

पाकिस्तान में 2 टेररिस्ट अटैक, 12 लोगों की मौत और 7 आतंकी ढेर

विदेश मंत्री मुत्तकी का तालिबानी फरमान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री पर लगाया बैन