गुरदासपुर में बड़ी वारदात, घरेलु कलह के चलते जेल गार्ड ने पत्नी-सास को गोलियों से भुना, बाद में खुद को भी मारी गोली

दोआबा न्यूज़लाइन

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर से एक बड़ा ही सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरदासपुर के गांव गुत्थी में जेल के गॉर्ड ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके थोड़ी देर बाद खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि गॉर्ड पत्नी और सास की हत्या करने के बाद जाकर सरकारी क्वार्टर में छिप गया। आरोपी की पहचान केंद्रीय जेल गुरदासपुर के गार्ड गुरप्रीत के रूप में हुई है। वे जेल में निजी कंपनी पेसको के गार्ड के तौर पर तैनात था।

घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को सरेंडर करने को कहा। लेकिन आरोपी ने पुलिस को धमकाया कि अगर कोई उसके पास आया तो वे खुद को गोली मार लेगा। पुलिस द्वारा करीब एक घटना समझाने के बाद भी आरोपी गार्ड ने सरेंडर के बजाय खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

वहीं घटना के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया कि गुरप्रीत ने इस वारदात को घरेलू कलह के चलते अंजाम दिया। वहीं मृतक महिलाओं के परिजनों का कहना है कि गुरप्रीत पत्नी को अक्सर धमकाता था।

बताया जा रहा है कि बीती रात गुरप्रीत अपनी सरकारी एके-47 राइफल घर ले गया था। बीती रात करीब 3 बजे उसने अपनी पत्नी अकविंद्र कौर और सास गुरजीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद गुरप्रीत घर से निकलकर गुरदासपुर की 7 नंबर स्कीम के सरकारी क्वार्टरों में जाकर छिप गया।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी आदित्य ने बताया कि उनकी कई टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर दी। मामले की हम पूरी जांच कर रहे हैं। वहीं इस मामले की अब एक CCTV फुटेज सामने आई है। जिसमें गार्ड AK47 से गोलियां चला रहा है और पत्नी व सास कमरे के भीतर बचने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि वह गोलियां से बच नहीं पाईं।

Related posts

शिवसेना नेता-बेटे पर जानलेवा हमला, रोष स्वरूप बंद किया फगवाड़ा

जालंधर पुलिस ने 32 हॉटस्पॉट पर चलाया तलाशी अभियान, NDPS के कुल 11 मामले दर्ज

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आदमपुर से काबू किया 1 तस्कर, 200 ग्राम हेरोइन और 1 मोटरसाइकिल बरामद