JALANDHAR : थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आसमान में छाए काले धुएं के गुब्बारे

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर) पूजा मेहरा

जालंधर के गांव संगल सोहल के नजदीक देर रात थर्माकोल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। थर्माकोल के कारण आग इतनी तेजी से फैली की आस-पास का इलाका काले धुएं से भर गया। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

जानकारी देते हुए आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि यह आग रात करीब 10 बजे लगी। जब हमें घटना की जानकारी पता चली तो आग ने काफी भयानक रूप ले लिया था। जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 10 गाड़ियों को बुलाना पड़ा। रात डेढ़ बजे के करीब आग पर काबू पाया गया।

वहीं घटना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आग कैसे लगी है यह अभी पता नहीं चल पाया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल का CBSE 12th क्लास का परिणाम छत प्रतिशत

करतारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 आरोपी, 01 अवैध पिस्तौल, 02 मैगजीन, 10 जिंदा राउंड और 1 देसी चाकू बरामद

जालंधर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम टीम की संयुक्त कार्रवाई, दुकानदारों को दी वार्निंग