जालंधर की UMA इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 50 गाड़ियां लगी, 30 लोग रेस्क्यू किए

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

(पूजा मेहरा) : जालंधर में लैदर कॉम्प्लेक्स से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ यूएमए फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कप मच गया। मिली जानकरी अनुसार घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे। जिन्हें तुरंत प्रभाव से रेस्क्यू कर लिया गया। मौके पर पहुँचे फायर बिर्गेड की टीमों ने पहुँचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बहुत भयानक थी। दमकल विभाग की टीम ने लगभग 2 घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश की। 50 से ज्यादा पानी की गाड़िया मौके पर पहुंची। पानी के साथ-साथ आग बुझाने वाली फॉम का भी इस्तेमाल किया गया।

फैक्ट्री के ऊपर वाले हिस्से में वैल्डिंग का काम चल रहा था। इस दौरान उसी की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इसे लेकर फायर ब्रिगेड ने कोई बयान नहीं दिया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना में फैक्ट्री मालिक भारी नुकसान हुआ है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश