कोलकत्ता में बड़ा हादसा, बहुमंजिला होटल में लगी आग, 15 लोगों की दर्दनाक मौत

दोआबा न्यूजलाइन

कोलकाता: कोलकाता से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के बड़े बाजार में स्थित होटल ऋतुराज में बीती रात 8 बजे के करीब आग गई। आग होटल की चौथी मंजिल में लगी थी। इस आगजनी में 15 लोगों की मौत और 13 लोग घायल बताए जा रहे है। जबकि 22 लोगों को तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया।

वहीं घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछारों से आग बुझानी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया। बचाव कार्य के दौरान 14 शव बाहर निकाले गए। इस दौरान लोगों को सुरक्षित भी बाहर निकाला गया। हादसे की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई है।

बताया जा रहा है कि आग होटल की ऊपरी मंजिल पर लगी थी जहां पहुंचने में दमकल विभाग की टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने से होटल के अंदर मौजूद लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। पूरी इमारत में धुआं भर गया। इस दौरान कई लोगों ने बालकनी से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भीषण थी की दूर से लपटें नज़र आ रही थीं। होटल में आग लगी देख फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने खिड़कियों को तोड़कर अंदर पानी की बौछार की।

Related posts

रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल रेलगाड़ियों की संख्या में की वृद्धि

थाईलैंड में समुद्र में जा गिरा पुलिस विमान, हादसे में 6 पुलिस अधिकारियों की मौत

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च