हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा, 1 महिला की मौत, 3 घायल

दोआबा न्यूज़लाईन

हैदराबाद: हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि साउथ के सुपरहिट एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग में अचानक भगदड़ मच गई, जहां 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है।

वहीं जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात को संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अल्लू अर्जुन आए थे। थिएटर के बाहर आरटीसी एक्स रोड पर इकट्ठा हुए फैंस अल्लू अर्जुन से मिलना चाहते थे। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई। जहां धक्का-मुक्की के कारण कई लोग एक-दूसरे पर गिर गए। जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए। जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती किया। जहां डॉक्टर ने 1 महिला को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि 3 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related posts

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने बेटी का किया नामकरण, “सरायाह” रखा अपनी परी का नाम

Breaking News: वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने खोया एक और गायक, हरमन सिद्धू की एक्सीडेंट में मौत